बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल कैंपस के जीएनएम क्वार्टर में 5 लाख की चोरी हुई है। जीएनएम प्रेमलता कुमारी अपने कमरे में ताला लगाकर शादी समारोह में गई थी। इसी बीच मेन डोर पर लगे ताले को काटकर चोर अंदर घुसे और जेवरात, कैश समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए। प्रेमलता ने बताया कि ‘पड़ोसी ने चोरी की जानकारी फोन पर दी। जिसके बाद भागते हुए हम यहां पहुंची। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश की चोरी हुई है। बाढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।’ पूरी खबर पढ़िए पढ़े बिहार की अन्य खबरें…. तेज रफ्तार कार ने 6 को रौंदा, 2 की मौत मधेपुरा में शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने दरवाजे पर धान समेट रही 2 महिला समेत 4 बच्चों को रौंद दिया। इनमें एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई। जबकि, एक महिला और 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के एनएच-106 की है। तेज रफ्तार कार पिपरा से सिंहेश्वर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कमरगामा में कार बेकाबू होकर महिला और बच्चों को रौंदते हुए पलट गई। पूरी खबर पढ़िए