Drishyamindia

बिहार अपडेट्स:CM नीतीश की प्रगति यात्रा, बेतिया में 781.54 करोड़ की योजनाओं की करेंगे शुरूआत; हरियाणा में बीजेपी मीटिंग का दूसरा दिन

Advertisement

बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं। पहले दिन पश्चिम चंपारण के बेतिया जाएंगे। जहां 781.54 करोड़ रुपए की लागत से 359 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीएम पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे। पहले चरण की यात्रा 5 दिनों की है। जो 23 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि चंपारण ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है और यहां की धरती से उनकी न्याय यात्रा भी शुरू हुई थी, जिसने राज्य में ‘जंगलराज’ को खत्म किया और विकास की नई दिशा दी। पढ़े पूरी खबर…. बिहार की अन्य खबरें…. हरियाणा में बिहार बीजेपी की बैठक का आखिरी दिन हरियाणा के सूरजकुंड में हो रही बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज (23 दिसंबर) आखिरी दिन है। बैठक के पहले दिन रविवार को बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव को लेकर प्राथमिक स्तर पर रणनीति तैयार की गई है। बैठक में सीटों के बंटवारे, प्रत्याशी के चयन, प्रचार, स्टार प्रचारक सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में रालोजपा नेता पशुपति पारस की भूमिका पर भी चर्चा हुई। 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके निर्देशन में ही बिहार में भाजपा, जदयू सहित अन्य एनडीए के घटक चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान बिहार में 20 वर्षों के दौरान विकास मुख्य मुद्दा होगा। कंपनियां अब खुद ही घटा-बढ़ा सकेंगी बिजली का रेट
तेल और कोयला का दाम घटने और बढ़ने पर बिहार की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां खुद से 2.7 करोड़ उपभोक्ताओं के बिजली दर को घटा- बढ़ा सकती हैं। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 16 दिसंबर को यह अधिकार साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को दिया है। बिजली कंपनी हर महीने तेल और कोयले के दाम की समीक्षा कर दर घटाने या बढ़ाने का फैसला करेगी। जिस महीने उपभोक्ताओं से अधिक या कम बिल वसूला जाएगा, उस महीने के बिजली बिल में बढ़े या घटे दर का जिक्र करना होगा। जिक्र नहीं करने पर आयोग की ओर से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों पर कार्रवाई हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें। औरंगाबाद में बाइक की टक्कर से युवक की मौत औरंगाबाद जिले में अज्ञात बाइक सवार ने एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक सड़क से काफी दूर जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। घटना के बाद मौके से बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के एसआई चंदन कुमार दास दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया करवाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े