बांका में स्थित राज्य के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक उन्नति ग्राम में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। रजौन प्रखंड में स्थित इस गांव के निवासियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें फुटबॉल, अगरबत्ती और लाह से चूड़ी निर्माण शामिल हैं। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि आगामी मंगलवार से यहां ग्रामीण हाट की शुरुआत की जाएगी, जो स्थानीय लोगों को अपने उत्पाद बेचने का मंच प्रदान करेगा। गांव के विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। गांव के तालाब का नाम ‘सूरजकुंड’ रखा गया है, जिसे स्थानीय धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाएगा। उन्नति ग्राम की देखरेख के लिए स्थानीय निवासी संजय यादव को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। गांव में स्वच्छता, खेल सुविधाओं और सामुदायिक भवन की देखभाल के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। शौचालयों की नियमित सफाई के लिए एक कर्मी की नियुक्ति की जाएगी, जो न्यूनतम शुल्क पर सेवाएं प्रदान करेगा। इस पहल से ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनका जीवन स्तर सुधरेगा। स्मार्ट विलेज के निर्माण में योगदान देने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।