बिहार में देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है। पटना के फुलवारी शरीफ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अस्पताल की आधारशिला रखी। धर्म गुरूओं की मौजूदगी में शिलान्यास किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री करीब 10 मिनट तक रुके। महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से संचालित अस्पताल 100 बेड का होगा। जिसमें कैंसर पीड़ित बच्चों का मुफ्त में इलाज होगा। इलाज का पूरा खर्चा महावीर कैंसर संस्थान उठाएगी इस मौके पर संस्थान के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए इलाज, दवाई, खाना, पढ़ाई की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। भारत का यह पहला बाल कैंसर अस्पताल होगा। वहीं, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल बी सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब जब संस्थान में पहुंचे थे, तब उन्होंने आग्रह किया था कि कैंसर पीड़ित बच्चों का मुफ्त निदान करने की व्यवस्था किया जा सकता है। जिस पर न्यास समिति के सचिव ने इसकी घोषणा की थी। छह मंजिला भवन में 100 बेड की सुविधा डॉ. एल बी सिंह ने आगे कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से मरीजों का उपचार होगा। कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी सभी उपचार की सुविधा बिल्कुल मुफ्त रहेगा। इलाज पर जितना भी खर्च होगा, महावीर कैंसर संस्थान करेगी। निर्माण कार्य 1 से डेढ़ वर्ष के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है। छह मंजिला भवन में 100 बेड की सुविधा प्रदान की जाएगी। बिहार के लिए आज का दिन इतिहास के पन्ने में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।