Drishyamindia

बिहार में बीजेपी का कोई नेतृत्वकर्ता नहीं:पीके बोले- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पहचानते भी नहीं हैं गांव के लोग

Advertisement

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि बिहार में बीजेपी का कोई अस्तित्व नहीं है। बिहार बीजेपी के सभी नेता नेतृत्व विहीन हैं। अगर बिहार बीजेपी अध्यक्ष को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाए तो 10 फीसदी लोग भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे। ये वही बीजेपी है जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है। लेकिन, बिहार में उसकी हालत दयनीय है। नीतीश के साथ मिलकर बीजेपी डूबा रही अपनी नैया उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी के पास अपना कोई मजबूत चेहरा नहीं है। नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाकर बीजेपी खुद डूब रही है। बिहार में बीजेपी के पास आज कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है। इस वजह से उन्होंने 43 विधायकों के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा है। बीजेपी बिहार में रणनीतिक भूल कर रही है। दावा करता हूं कि नीतीश कुमार के साथ अगर बीजेपी चुनाव लड़ेगी तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी को बिहार की चिंता नहीं इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास और बिहार की समस्याओं को लेकर एक भी मीटिंग की होती तो वो अपना पूरा अभियान वापस लेकर NDA का समर्थन कर देते। बिहार ने जाति-धर्म सब भूलकर मोदी जी को जिताया, लेकिन मोदी जी को बिहार की चिंता नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े