सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के जदिया पंचायत वार्ड 4 में 25 साल की बीएड फाइनल ईयर की छात्रा रिचा कुमारी ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुई जब रिचा का कमरा नहीं खुला। खिड़की से देखने पर उन्होंने युवती को फंदे से लटका पाया। सूचना पर पहुंची जदिया थाने की पुलिस दरवाजा तोड़ कर शव को नीचे उतारा। फिलहाल प्रारंभिक जांच में युवती के गले पर ईयर फोन के निशान मिले। वहीं पुलिस को मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें अपनी मर्जी से जान देने की बात युवती ने की है। मृतका अपने परिवार में सबसे छोटी थी और एक भाई और दो बहनों के साथ रहती थी। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कई सैंपल लिए। बताया जा रहा है कि सुसाइड करने से पहले छात्रा ने अपने सारे फोटो सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म से हटा ली थी। जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।