बेंगलुरु में समस्तीपुर के एक और इंजीनियर की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि शनिवार सुबह इंजीनियर ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाई थी, जबकि मृतक के चाचा का दावा है कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि उसे कंपनी वालों ने हिसाब-किताब करने के लिए बुलाया था। इंजीनियर के परिजन ने बेंगलुरु में FIR दर्ज कराई है। इससे पहले 8 दिसंबर की देर रात समस्तीपुर के पूसा रोड के रहने वाले AI इंजीनियर ने अतुल सुभाष ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। मृत इंजीनियर की पहचान 34 साल के रवि कुमार के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर शहर के वार्ड 36 मोहल्ला बहादुरपुर के रहने वाले थे। उनके पिता दिनेश राय रिटायर्ड रेलकर्मी हैं। रवि बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम कर रहे थे। मृतक के भाई के मुताबिक, रवि पिछले दो सालों से बेंगलुरु में रहकर जॉब कर रहे थे। वे बेंगलुरु के ऐलहनका इलाके में RMZ गैलरिया अपार्टमेंट में रहते थे। सोमवार शाम को रवि का शव समस्तीपुर पहुंचा। परिजन का कहना है कि अगर रवि ने आत्महत्या की होती, तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा होता। लेकिन उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, उसके पार्टनर भी गायब थे। चाचा बोले- सुबह घटना हुई, रात को पुलिस ने जानकारी दी मृतक के चाचा उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह घटना हुई थी, लेकिन बेंगलुरु की पुलिस ने शनिवार की रात घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग समस्तीपुर से पटना और फिर वहां से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु पहुंचे। उमेश कुमार के मुताबिक, बेंगलुरु पहुंचने पर हमलोगों को रवि की लाश नहीं दी जा रही थी। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया। उन्होंने कहा कि उनके भतीजे रवि को कंपनी की ओर से हिसाब करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट में तीन और लोग भी रहते थे, जो इस घटना के बाद से फरार हैं। उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आये। उन्होंने शक जाहिर किया है कि रवि की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। ये पूरी तरह से हत्या का मामला है। बिहार सरकार और कर्नाटक की सरकार इस मामले में संज्ञान ले और परिवार के साथ न्याय करें। रवि का भाई बोला- मुझे बताया कि 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हुई है मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के छोटे भाई शिव कुमार ने बताया कि जब वे लोग बेंगलुरु पहुंचे तो फ्लैट पर कोई भी नहीं था। पता किया तो कंपनी के लोगों की ओर से बताया गया कि उनके भाई की मौत 16वीं मंजिल से गिरकर हुई है। शनिवार सुबह अपार्टमेंट के गार्ड ने उनका शव नीचे गिरा हुआ पाया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। रवि की शादी पिछले साल ही हुई थी। रवि की पत्नी समस्तीपुर में ही रहती है।