Drishyamindia

बेगूसराय के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत:आक्रोशितों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

Advertisement

बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल हाईस्कूल चौक स्थित राजनंदनी इमरजेंसी हॉस्पिटल में इलाजरत एक प्रसूता की मंगलवार को मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों की भीड़ जुट गई। लोगों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही के कारण मौत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मृतका की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर अर्जुन टोल निवासी छोटू कुमार की पत्नी अमृता कुमारी (22) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि डिलेवरी के लिए दो नवंबर की रात में राजनंदनी इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसी रात में ऑपरेशन कर डिलीवरी भी हो गया। प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दी और बच्ची स्वस्थ है। लेकिन 5 नवम्बर की दोपहर में अमृता की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। मौत के बाद मायके सकरबासा और ससुराल अर्जुन टोल से परिजनों की भीड़ जुटते ही अस्पताल वाले फरार हो गए। इसके बाद आक्रोशित लोग अस्पताल संचालक सुबोध कुमार एवं डयूटी पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को काफी समझा-बुझाकर शाम मामले को शांत कराया। पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर गुस्साए परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि दो साल पहले ही शादी हुई और उसने पहली बच्ची को जन्म दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े