बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित किए जा रहे बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला बेगूसराय क्रिकेट क्लब और साहेबपुर कमाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें साहेबपुर कमाल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 255 रन बनाए। इसमें बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से अभिनव ने 84 रन और अनुभव ने 35 रनों की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी कर रहे साहेबपुर कमाल की ओर से शुभ ने 2 विकेट और हिमांशु ने 2 विकेट प्राप्त किए। अभिनव को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी उतरी साहेबपुर कमाल क्रिकेट क्लब की टीम ने 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाए। साहेबपुर कमाल टीम की ओर से आफताब हसन ने 26 रन एवं हिमांशु ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से राजमणि ने 3 विकेट और मुकर्रम ने 3 विकेट प्राप्त किए। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय क्रिकेट क्लब के अभिनव को दिया गया। आज के मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका में शाहिद अख्तर एवं विश्वजीत तथा स्कोरर के रूप में रामकुमार थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं विश्वजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।