विभिन्न रूट पर रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसी कड़ी में 13 दिसंबर को बरौनी-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 13 दिसंबर को बेगूसराय-बरौनी-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते सहरसा से नई दिल्ली के स्पेशल ट्रेन 04493 का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी का 1, सेकेंड क्लास एसी के 2, थर्ड क्लास एसी के 4, थर्ड क्लास एसी इकॉनोमी के 2, स्लीपर क्लास के 6 और साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे। सहरसा से रात दो बजे गाड़ी खुलेगी ट्रेन नंबर- 04493 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल सहरसा से रात 02.00 बजे खुलकर 03.13 बजे मानसी, 03.33 बजे खगड़िया, अहले सुबह 04.08 बजे बेगूसराय, 04.45 बजे बरौनी, 05.38 बजे दलसिंहसराय, 06.25 बजे समस्तीपुर, 07.25 बजे मुजफ्फरपुर, 08.25 बजे हाजीपुर पहुंचेगी। वहां से खुलकर 09.38 बजे पाटलिपुत्र, 10.03 बजे दानापुर, 10.35 बजे आरा, 11.28 बजे बक्सर और 13.20 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन अहले सुबह 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।