बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र NH-31 पर सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान उलाव निवासी गांगो साह के पुत्र नारायण साह (55) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची सिघौल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मौके से ऑटो चालक भाग निकला। पुलिस ने टक्कर मारने वाले सीएनजी ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक ऑटो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ऑटो चालक की पहचान सहित आगे की कार्रवाई कर रही है। परिजनों ने बताया कि नारायण सास खेती-किसानी और ठेला चलाकर जीवन यापन कर रहे थे। कल शाम में वह खाद लाने के लिए बाजार गए थे। वापस लौटने के दौरान तहेती होटल के समीप तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो चालक ने कुचल दिया।