बेगूसराय में आज NH-31 फोरलेन के बेगूसराय-खगड़िया मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंद दिया। मृतक की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर-8 निवासी शंकर राय (60) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के सुरदसा ढ़ाला के समीप की है। मृतक के भतीजे अभिषेक कुमार ने बताया कि शंकर राय आज अपने निजी काम से भैरवार गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान NH-31 फोरलेन क्रॉस करने के दौरान सुरदसा ढाला के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उन्हें कुचल दियाष घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक शंकर राय की मौत हो चुकी थी। खेतीबाड़ी कर जीवन यापन करने वाले शंकर राय की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो सभी अस्पताल पहुंचे। इधर, पुलिस पोस्टमॉर्टम सहित आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।