शराबबंदी के बाद गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री काफी काफी बढ़ गई। इसके साथ ही बरामदगी का सिलसिला भी तेज है। आज भी पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार से 105 किलो गांजा और 20 हजार रुपए के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में है। मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप SH-55 पर वाहन जांच के दौरान कार से 105 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। कहां से आई खेप, पता लगाया जा रहा गिरफ्तार तस्कर के पास से 3 मोबाइल और करीब 20 हजार रुपए, वोटर आईडी और आधार कार्ड बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार में गांजा लेकर तस्कर रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जाने वाली है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान खगड़िया जिला के रहीमपुर गांव निवासी पुलिस तांती, राजा तांती और कार चालक मनोज तांती के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल को खंगाल रही है। बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर काम चल रहा है। पता लगाया जा रहा है कि यह गांजा की खेप कहां से ला रहे थे। कहां डिलीवरी देना था।