ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (AISF) की ओर से सजग सिंह की स्मृति में आज गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि गीत-संगीत प्रतियोगिता जिले के अंदर लगातार कराई जाएंगी, इसके लिए संगठन ने रूपरेखा तय कर ली है। जो भी प्रतिभागी अच्छा गाएंगे, उन्हें हमारा संगठन उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा। छात्रों में नेतृत्व की असीम क्षमता है मुख्य अतिथि जीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम अवधेश सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की एक-एक छात्रों में नेतृत्व की असीम क्षमता है। यही कारण है कि बंद कॉलेज में भी भारी संख्या में छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मैं इस विचारधारा से काफी प्रभावित हूं और संगठन के हर कार्यक्रमों में हर संभव मदद करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि हमारा संगठन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाएगा। इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी सौम्या कुमारी, श्वेता कुमारी, तनुजा परवीन, स्वाति कुमारी, शीला कुमारी, अंजली कुमारी, बबली कुमारी, रौशनी कुमारी, खुशबू कुमारी, अंशु कुमारी और सोनाली कुमारी आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान और छात्रा नेत्री शमां प्रवीण ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष बसंत, नगर मंत्री विपिन, अंकित, आकिब, रणवीर, शिवम, सन्नी, खुशी, अरशी, सलमा, नेहा और अंजलि ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।