बेगूसराय सदर अस्पताल का मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अस्पताल के दवा काउंटर पर अब सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक दवा वितरण किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि आज पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया है। सभी सेवा को देखा, जहां कहीं भी थोड़ी बहुत कमी मिली है, उसे ठीक करने का निर्देश दे दिया गया है। यहां जो भी मरीज आते हैं, उन्हें दवा के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े और काफी देर तक दवा मिले। इसके लिए हम और डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि 8 बजे सुबह से 8 बजे रात तक फार्मेसी खोलने की व्यवस्था करें। लोगों को मिले सुविधा कमिश्नर ने कहा कि दवा वितरण से सभी लोगों को आराम से दवा मिल सकेगा। इसके अलावा एआरटी सेंटर की शिकायत मिले है। जल्द उसका औचक निरीक्षण कर देखेंगे, आज वहां कोई पेशेंट नहीं मिले हैं। महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया है। उस वार्ड में जरूरत से ज्यादा पेशेंट थे। सिविल सर्जन और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट कहा गया है कि जो भी दूसरे वार्ड खाली हैं, वहां महिला वार्ड के अतिरिक्त परसेंट को शिफ्ट करें। जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। आज पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया गया है। बच्चों के खेलने के लिए उचित व्यवस्था है, जो मां यहां आएगी, उनके लिए रहने की व्यवस्था बहुत अच्छे तरीके से हो गई है। वह सुचारू रूप से संचालित का आदेश दिया गया है। आगे बताया कि पहले यह सेंटर बलिया में था, इसे यहां ले आया है। पैथोलॉजी में भी सभी मशीन है, पैथोलॉजी को नीचे शिफ्ट करेंगे। जिससे लोगों को आसानी से जांच की सुविधा मिल सके। यहां बन रहे बिल्डिंग में गड़बड़ी की जानकारी मिली है, बिहार मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और उनके एजेंसी को कहा जाएगा कि भवन निर्माण में जाली की व्यवस्था करें, जिससे पर्यावरण प्रोटेक्ट रहे। नए भवन निर्माण का निर्देश यहां जिस विभाग में डॉक्टर नहीं है, उसके लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है। जैसे ही डाक्टर उपलब्ध होंगे, यहां सभी डॉक्टर उपलब्ध करा दिया जाएगा। कैदी वार्ड के प्रवेश द्वार पर बाहर की ओर से एक ग्रील गेट लगवाने का निर्देश दिया गया है। दीदी की रसोई को पोषण पुनर्वास केन्द्र के बच्चों के लिए पोषण युक्त भोजन बनाये जाने के संबंध में उन्मुखीकरण कराये जाने का निर्देश दिया गया। जर्जर पडे़ एएनएम स्कूल के भवन एवं छात्रावास को ध्वस्त कर नये भवन का निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया गया है।