Drishyamindia

बेटियों ने नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन:सहरसा की 5 प्रतिभाओं ने जालंधर में फहराया परचम, 4 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीती

Advertisement

सहरसा की पांच प्रतिभाशाली बेटियों ने जालंधर में आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपने शहर और राज्य का नाम रोशन किया है। आरुही, दीपिका, स्तुति, लक्की और भाग्यश्री में से चार बेटियों ने गोल्ड मेडल और एक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। यह उपलब्धि स्ट्रगलर डांस अकादमी सहरसा के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। जहां रॉकी देव पोद्दार और रौशन डी-क्वेस ने बच्चों को उच्च स्तरीय डांस प्रशिक्षण देते है। जालंधर से वापस लौटने पर इन प्रतिभाशाली बेटियों का भव्य स्वागत किया गया। सहरसा नगर निगम की महापौर बैन प्रिया, डॉ. रमन झा, अर्जुन दहलान, सुषमा दहलान और शिक्षक आनंद झा ने इन विजेताओं का स्वागत किया। महापौर बैन प्रिया ने स्ट्रगलर डांस अकादमी की सराहना करते हुए कहा कि अकादमी बच्चों को न केवल डांस का प्रशिक्षण दे रही है, बल्कि उनके समग्र विकास में भी योगदान दे रही है। गौरतलब है कि कोशी क्षेत्र की यह धरती पहले से ही कला और संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान रखती है। हाल ही में सहरसा के जय झा ने सारेगामापा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था, और अब इन बेटियों ने डांस के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े