Drishyamindia

बेटे बहू के बीच झगड़ा हो रहा है, प्लीज चलो:फोटो जर्नलिस्ट को बहाने से बुलाकर ले गए थे बदमाश निशु के पिता, परिजन बोले- ये प्री-प्लांड मर्डर

Advertisement

पूर्णिया में 27 दिसंबर की रात फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। पड़ोस में रहने वाले बदमाश निशु यादव समेत 6 लोगों पर पत्रकार के मर्डर का आरोप है। निशु पर पहले से ही हत्या, जमीन कब्जा करने, मारपीट और रंगदारी जैसे मामले दर्ज हैं। इस मामले में फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की पत्नी, बहन और भाइयों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। परिवार वालों ने कहा है कि बदमाश निशु यादव ने नीलांबर की हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। नीलांबर की पत्नी स्वीटी कुमार, भाई पीतांबर और विक्रम ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले 26 साल के निशांत यादव उर्फ निशु ने करीब 5 साल पहले श्रीनगर के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अगले दिन अखबारों में हत्या के आरोपी निशु उर्फ निशांत यादव की फाइल फोटो छपी थी। निशु और उसके घर वालों का कहना था कि इस तस्वीर को पत्रकार नीलांबर ने ही अखबार में छापी थी। मुखिया हत्याकांड में निशु करीब डेढ़ साल तक जेल में रहा और फिर जमानत पर बाहर आया। जेल से बाहर आते ही निशु ने नीलांबर को टारगेट पर लिया पीड़ित परिजन के मुताबिक, जेल से निकलते ही निशु ने नीलांबर को टारगेट पर ले लिया। करीब एक साल पहले निशु ने मामूली सी बात पर घर में घुसकर नीलांबर पर पिस्टल तान दी थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के बाद नीलांबर ने घर में CCTV कैमरा लगवाया था। दरअसल, नीलांबर के पाले गए कुछ जानवर निशु के खेत में घुस गए थे, जिसके बाद दोनों के परिवार के बीच विवाद हुआ था। नीलांबर के परिजन का दावा है कि पिस्टल ताने जाने की घटना के बाद ही निशु यादव ने अपने चाचा प्रमोद यादव और पिता नीरज यादव के साथ मिलकर मर्डर का प्लान तैयार किया। इसलिए नीलांबर के परिजन हत्याकांड को बता रहे प्री-प्लांड मर्डर प्लान के मुताबिक 27 दिसंबर की रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर निशु यादव के पिता हमारे घर आए। उन्होंने नीलांबर से कहा कि घर में मेरे बेटे निशु और बहू भावना के बीच झगड़ा हो रहा है। इसके बाद लोहे की खंती से मारकर उसकी हत्या कर दी। काफी देर बाद भी जब नीलांबर घर नहीं लौटे, तो पत्नी स्वीटी कुमारी ने मंझले देवर पीतांबर को नींद से जगाया। जब वे बाहर गए, तो नीलांबर के साथ निशु और उसके पिता को देखा। हाथ में लोहे की खंती (मोटा सरिया) था। जब पीतांबर करीब गया, तो निशु के चाचा प्रमोद यादव ने लोहे की खंती से उन पर हमला कर दिया। किसी तरह पीतांबर वहां से जान बचाकर घर की ओर भागा और शोर मचा कर परिजन को जानकारी दी। जब तक परिवार के और लोग घटनास्थल पर पहुंचते, प्रमोद और निशु यादव भाग निकले। सुबह घटना की जानकारी के बाद छापेमारी करते हुए पुलिस ने फोटो जर्नलिस्ट की हत्या में शामिल आरोपी निशु के चाचा प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया। निशु पर हत्या, रंगदारी, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज जानकारी के मुताबिक, निशु पर जमीन कब्जाने, मारपीट, रंगदारी और मर्डर के आरोप पहले से ही लगे हैं। मुखिया मर्डर मामले में जेल से निकलते ही निशु ने जमीन कब्जाने का काम शुरू किया। एक साल पहले मधुबनी सिपाही टोला में वो जबरन एक जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। इसका विरोध करने पर उसने बेल्ट से विरोध करने वालों की पिटाई की थी। मामला थाने पहुंचा और फिर निशु पर जबरन जमीन कब्जाने समेत कई धाराओं के तहत के.हाट थाना में मामला दर्ज हुआ। इसके अलावा उसके ऊपर धमकाने और मारपीट करने, रंगदारी मांगने का भी आरोप है। पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए सबूत मरंगा थाना क्षेत्र के मरंगा के वार्ड 7 स्थित बदमाश निशु यादव के जिस घर में फोटो जर्नलिस्ट की हत्या की गई, पुलिस ने वहां से उखड़े हुए बाल, नीलांबर के जूते, ईंटें और बांस बल्ली बरामद की है। घर वालों के मुताबिक, खंती को मर्डर के बाद फेंक दिया गया। पुलिस ने मौका-ए-वारदात के कई सैंपल, खेत से कई जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। जहां नीलांबर की हत्या हुई, उस जगह पर पानी मिला। इससे साफ है कि हत्या के बाद निकले खून के धब्बों को पानी से धोया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान फोटो जर्नलिस्ट के सिर पर चोट के जबकि हथेली पर खून के निशान मिले थे। नीलांबर यादव अपने पीछे पत्नी स्वीटी कुमारी (28) और 2 बच्चों में एक बेटा (8) और बेटी (6) को छोड़ गए हैं। नीलांबर की पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज नीलांबर की पत्नी की लिखित शिकायत पर इस मामले में के.हाट थाना में बदमाश निशु यादव समेत 6 लोगों पर 27 दिसंबर को ही FIR दर्ज कर ली गई थी। पुलिस ने वारदात में शामिल चाचा प्रमोद यादव को धर दबोचा है, जबकि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपी फरार हैं। 4 साल पहले निशु ने की थी लव मैरिज, फरवरी में बहन की है शादी फोटो जर्नलिस्ट मर्डर केस के मुख्य आरोपी निशु ने कटिहार की लड़की से 4 साल पहले लव मैरिज की थी। निशु के दो बच्चे भी हैं। निशु की बहन की फरवरी में ही शादी होने वाली थी। निशु की बहन बीपीएससी टीचर है। निशु के दोस्तों की मानें तो मर्डर के बाद वो घर वालों के साथ पहले के.नगर थाना कही में रहने वाले अपना किसी रिश्तेदार के घर केवैया और फिर मटिया गया था। हालांकि की पुलिस के पहुंचने का खतरा भांपते हुए सभी कुछ देर ठहरने के बाद वहां से भाग निकले थे। कहा जा रहा है कि इसके बाद निशु अपने ससुराल या फिर बहन के ब्वॉयफ्रेंड की मदद लेकर छिपा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े