Drishyamindia

बेड़ियां पहना भारतीयों को भेजने के िवरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

Advertisement

सिटी रिपोर्टर |मुजफ्फरपुर अमेरिकी सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों को सैन्य विमान से भारत भेजे जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को पदयात्रा कर प्रदर्शन किया। पदयात्रा तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय से सरैयागंज टावर चौक तक निकाली गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम आयोजित करने वाली मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्या उसे पहले से पता था कि अमेरिका भारतीयों को बेड़ियां पहनाकर भेजने वाला है। अमेरिका में सवा सात लाख भारतीय रहते हैं। इनमें से कितने लोगों को ट्रंप सरकार ने डिटेंशन सेंटर में रखा है, यह सरकार को बताना चाहिए। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि कंबोडिया जैसे छोटे देश ने अमेरिका के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। वहां के नागरिकों का अपमान नहीं होने दिया। लेकिन मोदी सरकार सख्त रुख क्यों नहीं अपना सकी। विरोध प्रदर्शन में महेंद्र श्रीवास्तव, जूही प्रीतम, अब्दुल वारिस सद्दाम, विकास कुमार टुल्लू, रेयाज अहमद डेजी, शबीहुल हसन लालबाबू, त्रिभुवन पटेल, मोजक्किर रहमान, जावेद खान, अजीत कुमार, सविता श्रीवास्तव, प्रभात शाही, प्रभात चंद्र, खुर्शीद आलम, सुवेश श्रीवास्तव, महेश लाल, शहंशाह डालर, मिथिलेश राम, सुगन श्रीवास्तव, शहजाद अहमद, सादिक अली, मो. आमिर समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े