Drishyamindia

बेतिया में आभूषण दुकान में लूट को लेकर मॉक ड्रिल:मीडियाकर्मियों की लगी भीड़, SP ने किया खुलासा

Advertisement

बेतिया नगर के सुप्रिया रोड़ स्थित एक सोना-चांदी के प्रतिष्ठान पर एक ग्राहक से सोने की चेन लूट की सूचना पर पुलिस का काफिला पहुंच गया। मीडियाकर्मियों की भी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतिष्ठान पर मौजूद पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों का फोटो कैमरे में कैद होने लगा। जहां पर पूर्व से सदर एसडीपीओ-वन विवेक दीप, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, तकनीकी सेल के ज्वाला कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे। इसी बीच पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन भी पहुंच गए। साथ ही क्वीक रिश्पोंस टीम भी पहुंच गई। पर कुछ ही देर बाद एसपी ने खुलासा किया कि यहां लूट नहीं हुई है। यह मॉक ड्रिल है। पुलिस के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया है। उन्होंने कहा कि क्वीक रिस्पॉन्स टीम भी अपना काम कर रही है। जबकि पूर्व में सूचना फैली कि पुलिस लाईन में पदस्थापित शंकर कुमार ने ज्वेलरी से एक सोने की चेन की खरीद 72 हजार में किया। बाहर निकलते ही चेन लूट हो गई। पर ऐसा कुछ भी नहीं निकला। वहां से सभी पदाधिकारी रवाना हो गए। वहीं इधर चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत ने कहा कि पुलिस का वह मॉक ड्रिल था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े