बेतिया के सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटनी गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से चालक की मौत हो गई है। खलासी गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया गांव निवासी नुरहोदा के बेटे साबीर मिंया (32) के रूप में की गई है। घायल की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज निवासी नबीजान के बेटे कलाम कुरैशी (25) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि साबीर मिंया और कलाम कुरैशी पिकअप वैन से मुर्गी ढ़ोने का काम करते थे। रविवार की शाम दोनों मानपुर थाना क्षेत्र के ब्रिंची से मुर्गी का खेप उतार कर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार होने के कारण पिकअप वैन बेकाबू होकर भटनी गांव के पास सीमा सड़क पर बने पुल से टक्करा कर पलट गई। जिससे मौके पर ही साबीर की मौत हो गई। जबकि कलाम गंभीर रूप से जख्मी हो गया।