Drishyamindia

बेतिया में 24 घंटे में 49 बदमाश गिरफ्तार:यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला 2.16 लाख जुर्माना, जांच अभियान जारी

Advertisement

बेतिया में पुलिस ने अभियान चलाकर पिछले 24 घंटे में कुल 49 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से दो लाख 16 हजार 500 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और 62 लीटर देसी एवं विदेशी शराब जब्त की है। बुधवार को पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई एसपी डॉ शौर्य सुमन के आदेश पर की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में 45 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इसमें पुलिस ने 10 लोगों को उत्पाद अधिनियम के मामले में गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य मामलों में गिरफ्तारी हुई है। शिकारपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 4 लीटर देसी चुलाई शराब और 7 पीस विदेशी शराब जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने 3 शराब तस्करों को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान गोखुला गांव निवासी शंभू महतो और जुड़ी मियां टोला निवासी राजेश साह एवं राजदेव साह के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गोखुला और जुड़ी मियां टोला में छापेमारी की गई। छापेमारी में उक्त तीनों शराब तस्करों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि शराब जब्त कर लिया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है। जबकि नौतन थाना की पुलिस ने शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी अभियान चलाकर शिवराजपुर दियारा सरेह से 135 पीस अंग्रेजी और बैकुंठवा नहर से 12 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बताया कि दोनों जगहों पर डिलीवरी के लिए शराब छुपाकर रखा गया था। वहीं हरदी पट्टी गांव से भी पुलिस ने गनेह कुशवाहा को आधा लीटर देसी चुलाई शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े