Drishyamindia

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका:सीतामढ़ी में 18 दिसंबर को लगेगा जॉब कैंप, तैयारी में जुटे अधिकारी-कर्मी

Advertisement

सीतामढ़ी में नियोजनालय की देखरेख में 18 दिसंबर को बेरोजगारों के लिए जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा। यह जॉब कैंप रुन्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में लगेगा। कैंप की तैयारी में अधिकारी व कर्मी जुटे हुए है। जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ रुन्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 18 दिसंबर को सुबह 11 बजे उपस्थित होना है। जॉब कैंप का आयोजन शाम चार बजे तक किया जाएगा। 50 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन जॉब कैंप में नियोक्ता कंपनी के रूप में चैतन्य इंडिया फाइन क्रेडिट प्रा. लि. कंपनी भाग लेगी। नियोक्ता कंपनी ने कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव के 50 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए मैट्रिक व इंटर योग्यताधारी युवाओं को नियोजन का मौका दिया जाएगा। उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। वेतन 11,080 रुपए से 15 हजार रुपए प्रतिमाह के अलावा अन्य भत्ता निर्धारित है। जिला नियोजन अधिकारी ने बताया कि यह जॉब कैंप पूरी तरह निशुल्क है। जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा के अलावा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट ड्राइविंग लाइसेंस आदि सर्टिफिकेट की छाया प्रति व मूल प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जॉब कैंप में केवल पुरुष अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े