Drishyamindia

बेहतर को इनाम, लापरवाही बरती तो कार्रवाई:गया SSP ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, लंबित मामलों को निपटाने के दिए आदेश

Advertisement

गया में बुधवार को पुलिस कप्तान आशीष ने SDPO और थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। एसएसपी ने पहले के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ़्तारी, वारंट कुर्की और लंबित मामलों के निष्पादन का समय से निष्पादन करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया। एसएसपी आशीष भारती ने हत्या, लूट समेत जब्त शराब को नष्ट करने के काम में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कांडों के निष्पादन और फरार आरोपितों की गिरफ़्तारी में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर कुर्की वारंट का तामिला पुलिस पदाधिकारी करें। बैठक में ये थे मौजूद मद्य निषेध को लेकर सघन छापामारी चलाए जाने का निर्देश भी बैठक में दिया गया। बैठक टाउन एएसपी पारसनाथ साहू, टाउन डीएसपी-2 बोधगया डीएसपी सौरभ जयसवाल, वजीरगंज डीएसपी, टिकारी डीएसपी, शेरघाटी डीएसपी व मुख्यालय एसडीपीओ सहित शहरी समेत ज़िले भर के थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे। एसएसपी का मिशन अनुसंधान एसएसपी आशीष भारती के अनुसार बताया गया कि आज दिनांक 18 दिसंबर को अपने कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान पुलिस पुलिस पदाधिकारियों को लूट/हत्या/SC-ST शराब एवं अन्य महत्वपूर्ण लंबित कांडों की समीक्षा की गई। कांडों में सत्य पाए गए एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी, वारंट एवं कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने, लंबित सभी बिन्दुओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया‌। एसएसपी ने बताया इन मामलों में जल्द से जल्द कांड का निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ता को पुरस्कृत करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े