जामताड़ा साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जितेन्द्र मंडल (26), विकास दास (22), जाकीर अंसारी (26) और भरत मंडल (42) शामिल हैं। इनमें से भरत मंडल पहले भी भोपाल जेल में रह चुका है। एसपी डॉ. एहतेशाम बकारीब के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआटॉड (रघुनाथपुर) के जंगल में की गई छापेमारी में इन अपराधियों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 12 मोबाइल फोन, 14 सिमकार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। इन अपराधियों का मुख्य कार्यक्षेत्र पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और बिहार था। ये लोग इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे। फोन पर बातचीत के दौरान वे लोगों से एटीएम का 16 अंकों का नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी प्राप्त कर लेते थे। इस जानकारी का उपयोग कर विभिन्न ई-वॉलेट और फर्जी बैंक खातों के माध्यम से पैसों की ठगी करते थे। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना में केस नंबर 10/25 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि इनमें से जितेन्द्र मंडल पहले भी साइबर अपराध के मामले में भोपाल जेल जा चुका है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/1001186282_1738942551-ZkAfOp-300x300.png)