गिरीडीह साइबर थाना की पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास साइबर अपराध कर रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें गांडेय थाना क्षेत्र के पदनाटांड़ निवासी साहिल अंसारी, नजमुल अंसारी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पुर्री गांव निवासी प्रमोद यादव शामिल है। इन तीनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया है। साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोगों को कोरोना का टीका लगाने के एवज में सरकार से दस हजार रुपए दिलाने का लालच देकर और खुद को बैंक का अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करते थे। इसके अलावे लोगों के व्हाट्सएप पर केवाईसी अपडेट करने का अप्लीकेशन फाइल भेज कर निजी जानकारी प्राप्त कर फ्रॉड करते थे।