Drishyamindia

बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर करते थे ठगी, गिरफ्तार:तीन साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे; चार मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड बरामद

Advertisement

गिरीडीह साइबर थाना की पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास साइबर अपराध कर रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें गांडेय थाना क्षेत्र के पदनाटांड़ निवासी साहिल अंसारी, नजमुल अंसारी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पुर्री गांव निवासी प्रमोद यादव शामिल है। इन तीनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया है। साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोगों को कोरोना का टीका लगाने के एवज में सरकार से दस हजार रुपए दिलाने का लालच देकर और खुद को बैंक का अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करते थे। इसके अलावे लोगों के व्हाट्सएप पर केवाईसी अपडेट करने का अप्लीकेशन फाइल भेज कर निजी जानकारी प्राप्त कर फ्रॉड करते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े