भागलपुर जिला गोपनीय शाखा के आवासीय कार्यालय में डीएम के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें 38 पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए गए। जिसको लेकर डीएम ने 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगने के साथ बुधवार के वेतन की कटौती करने का आदेश दिया है। बैठक में पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय से संबंधित पदाधिकारियों और कर्मचारियों की प्राथमिकता सूची, अक्टूबर 2023 से अब तक लंबित पत्रों की सूची, कार्य निर्धारण से संबंधित कार्ययोजना और विभागीय बैठक की कार्यवाही की प्रति के साथ उपस्थित होना था। वेतन कटौती में इन पदाधिकारियों का नाम शामिल जिन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनमें आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता, एसडीसी कृष्ण मुरारी, कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, आइसीडीएस के डीपीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग शामिल हैं।