भास्कर न्यूज |सहरसा सहरसा के नामचीन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी को 20 लाख रुपए वार्षिक स्कॉलरशिप प्रदान किए जाने पर इलाके में हर्ष का माहौल है। बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरबाज को सोमवार को पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में आयोजित कार्यक्रम में यह छात्रवृत्ति प्रदान किया। दरअसल पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पांच उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 20 लाख रुपया वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई । जिसमें सहरसा के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी ने बताया कि दरअसल यह 20 लाख सालाना छात्रवृति प्रत्येक वर्ष के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि यदि मेरी झोली में लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक आते रहे तो इस स्कॉलरशिप को एक्सटेंशन मिलता रहेगा और यदि बेहतर प्रदर्शन नहीं रहे तो वर्ष खत्म होने पर इसे समाप्त कर दिया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि अगले ओलंपिक की तैयारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को यह स्कॉलरशिप दिया गया है। इस उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, डिप्टी मेयर उमर हयात ,सचिव रणबीर राजा, अरसद वारसी,रंजन यादव,प्रणीत सिंह ,दीपक कुमार, खुर्शीद अंसारी, तावीज मेहर,फिरोज, आफताब, विनय कुमार,संकेत सिंह, खिलाड़ी मे अनूप, कृष्ण कुमार, राणा शाह,शाहीन अख्तर, जेनव अंसारी आदि ने बधाई दी है।