Drishyamindia

बैलून उड़ाकर लोगों ने नव वर्ष का किया स्वागत:मधेपुरा में सिंहेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, लोगों में उत्साह

Advertisement

मधेपुरा में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया। खुशियां जश्न का माहौल तो कई दिन पहले से ही दिखने लगा था, पर जैसे ही रात में 12 बजे इंटरनेट युग के युवाओं ने सबसे पहले फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम से अपने मित्रों और शुभ चिंतकों को नए साल की शुभकामनाएं दी और फिर उसके बाद से अब तक बधाइयों का सिलसिला जारी है। शहर के रासबिहारी स्कूल मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव के नेतृत्व में लोगों ने बैलून के गुच्छे को हवा में उड़ा कर नए साल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी आदमी आपस में भाईचारे के साथ रहे और खुशहाल जिंदगी जिए। साथ ही उन्होंने सरकार अपील की कि नए वर्ष में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए, ताकि लोगों की बेरोजगारी दूर हो। मधेपुरा और आसपास के बहुत से युवाओं ने नव वर्ष की खुशियां मनाने को पड़ोसी देश नेपाल का भी रुख किया। मधेपुरा में भी युवाओं ने कुछ अलग अंदाज से ही 2025 का स्वागत किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद सिंहेश्वर नाथ मंदिर में नव वर्ष पर जलाभिषेक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह के 5 बजे से ही लोग पूजा पाठ के लिए मंदिर पहुंचने लगे थे। पुरानी कचहरी परिसर स्थित बड़ी महावीर मंदिर में 8 दिनों से चल रहे नवाह अष्टयाम का भी बुधवार को समापन हो गया। यहां हर साल 9 दिनों तक अष्टयाम का आयोजन किया जाता है। मंदिर में समापन अवसर पर पुरुष-महिला-बच्चे भक्तों की बड़ी भीड़ देखी गई। मौके पर शब्बीर अहमद, दिवाकर कुमार, ऋषिराज सिंह, ज्योति प्रसाद, मो. जहांगीर, मो. फिरोज खान, चंदन कुमार, साक्षी कुमारी, राजेश कुमार, शंकर यादव, आशीष राज, राकेश गुप्ता, गोल्डन राज, बिट्टू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े