भागलपुर में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से 70 वीं BPSC परीक्षा सम्पन्न हुई। जिले भर में कुल 42 केंद्रों पर 19 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एग्जाम के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। बातचीत के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि एग्जाम में बहुत अच्छे और इजी सवाल पूछे गए थे। कैंडिटेट शिव कुमार ने कहा कि लगभग सारे सवाल आसान थे। एक सवाल था कि बॉडी में दर्द होने पर किस चीज का प्रयोग किया जाता है? बिहार के फॉर्मेशन से सवाल थे। जिन्होंने अच्छे से तैयारी की है, उनका रिजल्ट अच्छा बनने की संभावना है। कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार इजी पेपर था। ज्यादा कुछ टफ नहीं था, लेकिन ऐसे सवाल थे जिसमें लोग नेगेटिव ज्यादा कर सकते थे। हालांकि स्टेटमेंट टाइप के क्वेश्चन नहीं के बराबर थे। उत्तर प्रदेश से आई अभ्यर्थी पूजा सिंह ने बताया कि बेसिक नॉलेज होने के बावजूद आप क्वेश्चन का सॉल्यूशन कर सकते हैं। वह बताती है कि बजट से लेकर क्वेश्चन पूछा गया था। पॉलिटी और क्वालिटी से क्वेश्चन पूछा गया था। बजट के कुछ फेक्चुअल क्वेश्चन थे। हिस्ट्री के क्वेश्चन में बिहार को लेकर ज्यादा सवाल किए गए थे। इंडिया हिस्ट्री से ज्यादा बिहार के क्वेश्चंस पूछे गए थे। पूजा ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि मैं 110 के आसपास स्कोर कर पाऊंगी। मैं तीसरी बार एग्जाम में अपीयर हुई हूं। गया से आए नीतीश कुमार ने बताया कि ठीक एग्जाम गया। 50 परसेंट क्वेश्चन ठीक थे। जो बीपीएससी की तैयारी कर रहे, उनके लिए बहुत आसान पेपर होगा। मैंने भी पूरी कोशिश की है कि लगभग सवाल के सही आंसर दिए हो। भागलपुर में 42 केंद्र बनाए गए बता दें कि 70वीं बीएससी परीक्षा को लेकर जिले भर में 42 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 19000 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारी पहले ही पूरी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रहे थे। पहले पाली में एग्जाम देकर अभ्यर्थी 2:00 बजे एग्जाम हॉल से बाहर निकले।