बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र में स्थित पांडे पुल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले युवक को अचेत अवस्था में देखा और जब उन्होंने नब्ज चेक की तो शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका था। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक के हाथ पर टैटू बना हुआ है और उसके जेब से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं। पुलिस इन कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। सेक्टर 6 थाना के एएसआई पप्पू कुमार के अनुसार, पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि मृतक कहां का रहने वाला था और यहां कैसे पहुंचा। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि मौत ठंड से हुई या फिर गिरने से हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।