मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके में 80 साल की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के बेटों का आरोप है कि मेरी बहनों ने संपत्ति की लालच में मां की हत्या की है। वहीं, मृतका की बेटियों का कहना है कि उनकी मां की मौत नेचुरल डेथ है। उनकी उम्र हो गई थी। मृतका के बेटों का कहना है कि मामले की सूचना मिठनपूरा पुलिस को दी गई है। मामला मिठनपुरा के वार्ड नंबर 48 स्थित राजपूत टोला का है। मृत महिला की पहचान कृष्णा देवी के रूप में हुई है। मृतकों के बेटे का आरोप है कि संपत्ति की लालच में हमारी दोनों बहनों ने मां को पिछले 10 दिन से अपने घर पर रखा था। आज सुबह फोन कर मां की मौत की जानकारी दी। इसके बाद हम अपनी दोनों बहनों के घर पहुंचे। यहां हमारी बहन रेणु ने बताया कि मां की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है। 10 दिन से मां थी गायब, पूछा तो बोलीं- हमारे घर पर नहीं है उधर, कृष्णा देवी के बेटे रमाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिनों से उनकी मां गायब थी। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई और हम लोगों ने अपनी बहनों से पूछताछ भी की थी। दोनों बहनों ने बताया था कि मां हमारे साथ नहीं है, वो कहीं बाहर गईं हैं। अचानक आज सुबह 6 बजे फोन कर बताया कि मां की मौत हो गई है। पूरा मामला संदेहास्पद है। हम तीनों भाई इसे प्राकृतिक रूप से मौत का मामला नहीं मान रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कृष्णा देवी की दो बेटियां रेणु देवी और रीना कुमारी हैं, जो पुश्तैनी मकान में रहती हैं। इस मकान पर कृष्णा देवी के बेटे रमाशंकर सिंह समेत तीनों बेटे का भी दावा है। काफी दिनों से तीनों भाई और दोनों बहन में संपत्ति का विवाद चल रहा है। भाई और बहन के घर के बीच का फासला 100 मीटर से भी कम है।