गोपालगंज में कटाव पीड़ितों और भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल जमीन मुहैया कराने को लेकर माले नेताओं ने एक विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यपालक के समक्ष पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान माले नेताओं ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के नेताओं ने शाहिद चौक से एक विशाल विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च शहर के मौनीया चौक होते हुए अम्बेडकर चौक घोष मोड़ से जिला समाहरणालय पहुंचा। जहां जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाजे बुलंद की। इस दौरान भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि लंबे समय से गंडक नदी के कटाव से लगभग एक दर्जन गांव नदी में विलीन हो चुका है। जिसके कारण हजारों-हजार परिवार नदी के बांध पर से लेकर नहर के बांध पर और इधर-उधर बसे हुए है। हालांकि लखराव बगीचा, मनियारा फर्म, सिपाया, बरौली, मांझा इत्यादि अनेको जगह जमीन मौजूद है। नीतीश सरकार के वादा के मुताबिक भाकपा माले लगभग चार माह से तमाम विस्थापितों और भूमिहीन को 5-5 डिसमिल जमीन देने की मांग कर रही है।