Drishyamindia

भागलपुर दौरे से पहले पीएम मोदी पर राजद का हमला:RJD प्रवक्ता ने कहा- बिहार को अब तक क्या मिला, हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का किया था वादा

भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार पर कई वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, 2 करोड़ नौकरियां प्रति वर्ष देने, किसानों की आय दोगुनी करने, महंगाई पर लगाम लगाने और राज्य में उद्योग-धंधे स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार की महागठबंधन सरकार ने अपने कार्यकाल में आरक्षण सीमा को 75% तक बढ़ाने का निर्णय लिया और इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया। क्या केंद्र सरकार आरक्षण के खिलाफ है।” मखाना, केला, लीची बोर्ड को लेकर भी उठाए सवाल राजद प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा तो कर दी, लेकिन पहले से मौजूद बिहार नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर मखाना की हालत बदतर बनी हुई है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि मखाना बोर्ड के तर्ज पर केला, लीची और मक्का बोर्ड का गठन क्यों नहीं किया गया? “क्या केंद्र सरकार इन फसलों के किसानों को किसान नहीं मानती। ” राजद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार से 39 सांसद और 2024 में 30 सांसद देने के बावजूद राज्य को अब तक कुछ खास नहीं मिलने का आरोप लगाया। प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को भागलपुर की जनता को यह बताना चाहिए कि 11 वर्षों में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े