भागलपुर में रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से कला केंद्र लाजपत पार्क में तीन दिवसीय 11वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया है। आज तीसरे और अंतिम दिन रंग जुलूस का आयोजन किया गया। रंग जुलूस को रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच के निर्देशक कपिल देव मंडल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, देवाशीष बनर्जी, तरुण घोष, जावेद खान, रूपम भारती, विनोद कुमार, मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा और सुनील रंग ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर और नारियल फोड़ कर रवाना किया। जुलूस डोकानियां धर्मशाला से निकलकर कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, साह मार्केट, खलीफा चौक होते हुए डोकानियां धर्मशाला के प्रांगण में समाप्त हुआ। रंग जुलूस में विभिन्न राज्यों से आए हुए नाट्य और नृत्य संस्था के कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा के साथ कला संस्कृति को दर्शाया और रंग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में बच्चों ने भी हिस्सा लिया रंग जुलूस के माध्यम से कलाकारों ने यह संदेश दिया कि देश के अंदर जो सामाजिक समस्या है उसे कैसे निजात पाया जाए। उसको दूर करने के लिए हर एक व्यक्ति और समाज की क्या भागीदारी है। उसे दर्शाया गया। साथ ही साथ रंग जुलूस के माध्यम से शहर वासियों से अपील की कि अपनी संस्कृति से जुड़कर देश की धरोहर को अक्षुण बनाने का कम करें। रंग जुलूस में माउंट फारबिस स्कूल और अन्य स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया।