भागलपुर के जगदीशपुर में शनिवार को ऑटो-बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग सहित 5 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 2 की स्थिति गंभीर है। जिन्हें मायागंज अस्पताल बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है। घटना जगदीशपुर अस्पताल चौक के पास की है। बताया जा रहा कि ऑटो भागलपुर की ओर से आ रहा था और बाइक रजौन की तरफ से आ रही थी। इसी बीच ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सड़क क्रॉस कर रहे दो लोग भी चपेट में आ गए। जिनको गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया घायलों की पहचान सुबोध कुमार, दिलीप कुमार और विनोद कुमार के रूप में की गई है। वहीं, दो इलाज करा कर अस्पताल से घर चले गए थे। घायल दीपक ने बताया कि वह अपनी बहन के घर कटिहार जा रहे थे। तभी जगदीशपुर रेफरल अस्पताल के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्रारंभिक इलाज के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना के बाद घायलों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है