नवगछिया में मंगलवार शाम को संध्या गश्ती के दौरान नवगछिया थाने की गश्ती गाड़ी अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। गाड़ी के धक्के से दुकान का काउंटर टूट गया। दुकानदार के भाई पंकज ने बताया कि मेरे भाई की चप्पल जूते की दुकान है। वे आज दुकान नहीं आएं थें। बड़ी घटना होते-होते बच गई, नहीं तो किसी कि जान जा सकती थी। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। दुकान में करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है। इसका मुआवजा मिलना चाहिए। पुलिस का कहना है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। घटना फकुनी की है। किसी तरह की क्षति नहीं हुई है नवगछिया थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने बताया कि गश्ती गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। जिसके बाद नवगछिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी को बाहर निकलवाया गया है। हालांकि किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। हम लोग घटना स्थल पर ही मौजूद रहे।