Drishyamindia

भागलपुर में मामा-भांजा के पेट में चाकू गोदकर किया घायल:मारपीट का विरोध करने के दौरान किया हमला, मौके से आरोपी फरार

Advertisement

भागलपुर में रविवार की रात दो गुटों के बीच हो रहे विवाद का विरोध करने गए दुकानदार सहित दो लोगों की पिटाई कर दी गई। घटना के दौरान युवकों ने चाकू से हमला का दुकानदार और उसके भांजा को घायल कर दिया। दोनों के पेट में चाकू लगी और सिर में गंभीर रूप से चोट आई है।
घटना के सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जख्मी की पहचान बड़ी खंजरपुर निवासी सूरज तांती और उसके भांजे रौशन कुमार के रूप में हुई है। सूरज तांती कुख्यात फंटूश तांती का छोटा भाई है। जानकारी के अनुसार, सूरज कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आया है और उसका भाई फंटुश तांती जेल में है। चाकू से किया हमला इस संबंध में घायल रौशन ने बताया कि बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज स्थित दुर्गा मंदिर समीप रोड पर 10-15 की संख्या में युवक एक लड़के की जमकर पिटाई कर रहे थे। जिसका विरोध मेरे मामा सूरज ने किया तो 15 की संख्या में मारपीट कर रहे युवकों ने उनपर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे मैं पहुंचा तो मुझ पर भी चाकू से हमला किया। मारपीट में दोनों मामा भांजा घायल हो गए हैं है। दोनों के पेट में चाकू और सिर में गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इलाके के ही रहने वाले हैं। वह लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे थे। उपद्रवी ईंट का बड़ा-बड़ा टुकड़ा उठाकर एक दूसरे पर फेंक रहे थे। घटना के बाद मौके से सभी फरार हो गए थे। घटना को लेकर मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि घटनास्थल के पास दुकान लगाने वाले घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े