भागलपुर की नवगछिया पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की जानकारी शुक्रवार एसपी पुरण झा ने दी। कहा कि 7 अगस्त 2022 को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य हथियार, कारतूस और विस्फोटक लेकर तीन बाइक सवार 7 अपराधी इकट्ठा हुए। इसी बीच गोपालपुर थाना पुलिस टीम की कार्रवाई को देखते हुए कबूतर स्थान के पास एक बाइक, हथियार और विस्फोटक पदार्थ को छोड़कर सभी अपराधी भाग गए। गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। कांड के अनुसंधान में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेजा जा चुका था। फरार चल रहे अपराधी मोहम्मद चांगला मियां के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी थी। पहले से कई मामले दर्ज हैं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस क्रम में कुख्यात अपराधी मोहम्मद चांगला मियां को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चांगला मियां की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी खलील मियां के बेटे चांगला के रूप में की गई है। पुलिस ने पछगिया बगीचा से गिरफ्तार किया। मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपी के पर चोरी, लूट, विस्फोटक अधिनियम के कई मामले दर्ज है।