भागलपुर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को 25 दिसंबर तक बीएलए की सूची को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मतदाता का नाम विलोपित करवाने तथा छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को कहा गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस साल 2024 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 59,488 महिला मतदाता और 19,367 पुरुष मतदाता तथा दो थर्ड जेंडर का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। जिसके बाद मतदाता सूची में भागलपुर के कुल 78856 मतदाताओं का नाम जुड़ा है। वहीं, 39336 मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित किया गया है। जिसके बाद महिला मतदाता 9952 और 2938 पुरुष के अलावा 3 थर्ड जेंडर का नाम सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को भागलपुर के मतदाता सूची का लिंगानुपात 888 गया था। जो बढ़कर अब 982 हो गया है। भागलपुर में आधी आबादी यानी सभी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। मालूम हो कि भागलपुर में बीजेपी के बीएलए की संख्या 589 जनता दल यू का 93 और राजद का 1406 है।