भास्कर न्यूज | फारबिसगंज शहर के हवाई अड्डा ग्राउंड में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में खेले जा रहे एएसआर कप सीजन पांच क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को दो मैच खेला गया।पहले मैच में जहां बांका की टीम ने शिवहर को चार विकेट से हराया। वहीं खेले गए दूसरे मैच में बेगूसराय टीम ने आरा की टीम को एकतरफा मुकाबले में 40 रनों से पराजित किया। गुरुवार को मैच का पहला मुकाबला शिवहर बनाम बांका के बीच खेला गया। जहां शिवहर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की पूरी टीम 15 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 101 रन बना पाई। बांका की और से कुंदन और अब्दुल ने दो-दो विकेट झटके। इधर 102 रनों के लक्ष्य को बांका की टीम ने मात्र 9 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब विक्की सिंह को दिया गया। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच आरा बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया। जिसमे बेगूसराय की टीम ने 40 रनों से जीत दर्ज की। बेगूसराय की टीम निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरा की टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम 15 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। बेगूसराय ने इस मैच को 40 रनों से जीत लिया। बेगूसराय की ओर से ऋषभ सिंह ने 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। मैन ऑफ द मैच का खिताब नित्या प्रजापति को दिया गया । अररिया | अररिया कॉलेज स्टेडियम मे जारी 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का 39 वां मैच एमएससीसी फारबिसगंज और डीसीए ग्रीन के बीच खेला गया। एमएससीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।एमएससीसी बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर मे 7 विकेट खोकर 257 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी डीसीए ग्रीन की टीम 35 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन ही बना पाई । इस तरह से यह मैच मे एमएससीसी, फारबिसगंज ने 12 रन से जीत कर अपने नाम किया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एमएससीसी, फारबिसगंज के राजा बाबू को दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और जयप्रकाश गुप्ता थे।