Drishyamindia

भाजपा नेता पर ADM को धमकाने का आरोप, FIR दर्ज:जहानाबाद DM कार्यालय में आपस में भिड़े, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाएं गंभीर आरोप

Advertisement

जहानाबाद डीएम कार्यालय में गुरुवार को भाजपा नेता राकेश कुमार और एडीएम विनय कुमार के बीच तीखी बहस हुई। घटना के बाद एडीएम ने राकेश कुमार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि घोसी थाना क्षेत्र के सोनवां गांव निवासी और भाजपा नेता राकेश कुमार पहले से पंचायत तकनीकी कर्मी रंजीत कुमार पर सात लाख पंद्रह हजार रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी मामले को लेकर एडीएम विनय कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं। बार-बार फोनकर जांच को कर रहा ​​​प्रभावित एडीएम विनय कुमार बताया कि राकेश कुमार बार-बार फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से उन पर जांच को प्रभावित करने का दबाव बना रहे थे। गुरुवार को राकेश कुमार उनके कार्यालय आए और बातों के दौरान उग्र होकर धमकी देने लगे। एडीएम ने बताया राकेश कुमार ने उन्हें “बदमाश” और अन्य आपत्तिजनक शब्द कहे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों को बुलाना पड़ा और राकेश कुमार के खिलाफ नगर थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया। कार्रवाई में देरी का लगाया आरोप भाजपा नेता राकेश कुमार का आरोप है कि उनके गांव की रैयती जमीन पर नाली निर्माण के नाम पर तकनीकी कर्मी रंजीत कुमार ने सात लाख पंद्रह हजार रुपये की निकासी कर ली। उन्होंने पंचायत राज विभाग के संयुक्त सचिव से शिकायत की थी, जिसके बाद रंजीत कुमार की बर्खास्तगी का आदेश जारी हुआ था। लेकिन पिछले पांच महीनों से एडीएम जांच मामले को दबाएं बैठे हैं। इसी शिकायत पर चर्चा के लिए वे एडीएम के पास गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े