बक्सर में इंडियन रेलवे कैटरिंग एन्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव पर्यटन ट्रेन के माध्यम से शिरडी एवं सात ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन कर रहा है। यह विशेष यात्रा 5 जनवरी को झारसुगुड़ा स्टेशन (झारखंड) से आरंभ होगी और 17 जनवरी को समाप्त होगी। इस ट्रेन का बोर्डिंग प्वाइंट बक्सर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा।बक्सर रेलवे यूनियन कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के संजीव कुमार, पर्यटन सहायक ऋषिकेश कुमार और बक्सर स्टेशन प्रबंधक श्रीकांत कुमार ने यात्रा की जानकारी दी। यात्रा का मुख्य कार्यक्रम ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के बाद तीर्थयात्रियों को निम्नलिखित स्थलों का दर्शन कराएगी। उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाश्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारकाधीश मंदिर,सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग शिरडी में साईं बाबा का दर्शन, नासिक में श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग पुणे में श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग,औरंगाबाद में श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी। यात्रा सुविधाएं तीर्थयात्रियों के लिए होटल में रात्रि विश्राम, सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह-शाम चाय की व्यवस्था, वातानुकूलित बस से स्थानीय दर्शन, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर स्कर्ट्स की सुविधा, यात्रा बीमा की सुविधा खर्च और बुकिंग प्रति व्यक्ति यात्रा खर्च ₹24,330 निर्धारित किया गया है। बुकिंग के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं या बक्सर स्टेशन प्रबंधक श्रीकांत कुमार से मोबाइल नंबर 9534871396 पर संपर्क कर सकते हैं।यह यात्रा धार्मिक आस्था रखने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष अवसर है, जिसमें उन्हें शिरडी साईं बाबा के साथ सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।