Drishyamindia

भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:6 हथियार और 180 कारतूस बरामद, STF टीम ने की कार्रवाई

Advertisement

नालंदा जिले में बीती रात बोधगया एसटीएफ ने दो हथियार तस्करों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार और मोहम्मद नौशाद खान के रूप में हुई है। राजेश कुमार दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव का रहने वाला है, जबकि नौशाद खान मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव का निवासी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाही में बोधगया एसटीएफ के एसआई नरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास अस्थावां मार्ग से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से एक एसबीबीएल गन, तीन देसी कट्टे, दो देसी पिस्तौल के साथ-साथ 315 बोर के 150 जिंदा कारतूस और 12 बोर के 30 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने डिलीवरी से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से बिहार के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा था। एसटीएफ अब इस हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। इस संबंध में दीपनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े