Drishyamindia

भीखमदास ठाकुरबाड़ी के महंथ को जान से मारने की धमकी:बोरिंग रोड में हुआ था हमला, मठ में गलत कार्यों का विरोध किया था

Advertisement

भीखमदास ठाकुरबाड़ी के महंथ जयनारायण दास को जान से मारने की धमकी मिली है। इनका आरोप है कि पिछले 11 दिसंबर 2024 को रौशन शुक्ला, शैलेश शर्मा, रूपेश सिंह के साथ अन्य लोगों ने बोरिंग रोड इलाके में जाने के दौरान अपहरण करने की कोशिश की। फिर हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया। महंथ का कहना है कि इन लोगों की ओर से केस उठाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। 15 दिन का समय दिया गया है। केस नहीं उठाने पर इन आरोपियों ने अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी है। मठ में धर्म की आड़ में करते थे गलत काम जय नारायण दास ने बताया कि ‘मैं आरती कर के चले जाता था तो ये लोग मठ परिसर में गांजा, शराब जैसे मादक पदार्थों का सेवन करते थे। लड़कियों को भी बुलाकर उनके साथ गलत काम करते थे। एक दो बार देखने के बाद अंकुश लगाना शुरू किया। इसके बाद से ये सभी मेरे जान के दुश्मन बन गए। इनलोगों ने फर्जी तरीके से गलत रसीद के आधार पर करीब 30 लाख गबन किया था। पूछताछ अकाउंटेंट ने की थी तो उसके साथ भी बुरी तरह से मारपीट की गई थी। इस सिलसिले में कदमकुंआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महंथ ने कहा है कि अगर यही स्थिति रही तो मुझे पटना छोड़कर चले जाना होगा। एक की हुई है गिरफ्तारी मारपीट के आरोप में एक की गिरफ्तारी हुई है। बिमल दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि 3 अन्य नामजद आरोपी फरार हैं। इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज की गई है। क्या कहती है पुलिस टाउन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े