भोजपुर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देसी रायफल, एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किया गया है। जिसको लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है। गिरफ्तार बदमाश डेहरी गांव निवासी मिथलेश कुमार और सजीवन कुमार हैं। जिसका पहले का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। सदर एएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी डेहरी गांव में हथियार बंद बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर डेहरी गांव में छापेमारी की गई। टीम ने पहले मिथलेश कुमार को धर दबोचा। जिसकी निशानदेही पर उसके घर के गेहूं के ड्राम में छिपाकर रखा गया एक देसी रायफल और तीन कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के आधार पर बदमाश सजीवन कुमार को धर दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर रायफल के बारे में पूछताछ की गई तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। थानाध्यक्ष,ने बताया कि करीब डेढ़-दो महीनों पूर्व गांव में मारपीट की घटना घटित हुई थी। इसे लेकर सजीवन कुमार ने प्राथमिकी कराई थी। उसी शोध-प्रतिशोध की लड़ाई में हथियार रखे जाने की बात सामने आ रही है। अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।