भोजपुर जिले के आनंद नगर फीडर और मोम फैक्ट्री फीडर की विद्युत आपूर्ति ढाई घंटे बंद रहेगी। आज सुबह 10:30 बजे से सुबह 11:30 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता ने कि इस अवधी में 11 kv आनंद नगर फीडर में सड़क निर्माण एजेंसी की ओर से चौड़ीकरण के लिए बीच में आ रहे पोल को सड़क के अंतिम छोर पर गाड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही धरहरा PSS के खराब पड़े यंत्र को सही किया जाएगा। साथ ही मोम फैक्ट्री फीडर से 2.30 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित। 11 kv मोम फैक्ट्री फीडर में सड़क निर्माण में चौड़ीकरण के लिए बीच में आ रहे पोल और पेड़ों की छंटाई और पोल को सड़क के अंतिम छोर पर गाड़ने के लिए दोहपर 1 बजे से दोहपर 3:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मोहल्ले वासियों से अपील है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा लें और पानी की व्यवस्था कर लें। सभी पोल और जर्जर तार की मरम्मत की जाएगी, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी सहायक अभियंता ने कहा कि काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी। पूरा आनंदनगर, बस स्टैंड, श्री टोला, जवाहर टोला, सपना सिनेमा, सपना सिनेमा मोड़, नेहरू नगर, मवेशी हॉस्पिटल, शिवपुर, रीगल होटल और अन्य के आस-पास के क्षेत्र । धनुपरा ,बायपास रोड, DAV स्कूल के आस पास, ब्ल्यू हेवेन , रिलायंस जियो पेट्रोल पंप , ITI कॉलेज और आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।