Drishyamindia

भोजपुर में आज लगेगा जॉब कैंप:कंपनी ऑन स्पॉट करेगी बहाली, 45 साल तक के युवाओं के लिए अवसर; 30 हजार तक मिलेगी सैलरी

Advertisement

भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन कैंपस में संपर्क कर सकते हैं। आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सदर प्रखंड के जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में निजी क्षेत्र की कंपनी ऑन द स्पॉट कैंपस का चयन करेगी। जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने दी है। जॉब कैंप में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। निजी क्षेत्र की कंपनी Aamdhane Pvt limited भोजपुर में योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी। जरूरी दस्तावेज साथ ले जाए जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है की वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो ले। कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी। कैंप में 18 से 45 वर्ष तक के पुरुष और महिला बेराजगारों को Supervisor, Operator, Foreman, Mason, Helpar और Senior Associate पद के लिए चुना जाएगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है। रोजगार और कंपनी से संबंधित आवश्यक बातें • कम्पनी का नाम :–Aamdhane Pvt limited • पद :– Supervisor/Operator/Foreman/Mason/Helpar Senior Associate • शैक्षणिक योग्यता:- 8वीं,10वीं, 12वीं, स्नातक और ITI पास। • सैलरी :–18,000–30000। • उम्र :– 18 वर्ष से 45 वर्ष तक। • आवेदक :– पुरुष और महिला । • स्थान :–जिला नियोजनालय, सदर ब्लॉक परिसर,आरा। • समय:–सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक। कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए हैं वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते हैं। जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े