आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप गुरुवार की शाम दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए कोईलवर सीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा बाइक सवार भी जख्मी हो गया। जिसका इलाज परिजन अपने स्तर से निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी सत्य नारायण साह का 18 वर्षीय बेटा मनीष कुमार है। पेशे से फेरी का काम करता था। जबकि जख्मी दूसरा बाइक सवार एक अन्य युवक शामिल है। फेरी का सामान लाने पटना जा रहा था मृतक के पिता सत्य नारायण साह ने बताया कि वह फेरी का काम करता था। फेरी का सामान लाने के लिए वह गुरुवार दोपहर बाइक से अपने गांव से पटना जा रहा था। इसी दौरान जमालपुर बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए कोईलवर सीएचसी ले जा रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन कोईलवर पहुंचे। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। जख्मी दूसरे बाइक सवार का इलाज परिजन निजी अस्पताल में करा रहे हैं बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शिव कुमारी देवी और दो बहन रीना कुमारी, सपना कुमारी और एक भाई पप्पू साह है।