Drishyamindia

भोजपुर में पुलिसकर्मियों से मारपीट मामले में 8 लोग पकड़ाए:​​​​​​​बदमाशों के पास से जवान का पिस्टल बरामद, 2 अन्य की तलाश जारी

Advertisement

भोजपुर जिले के जियो पेट्रोल पंप के पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट और सर्विस रिवॉल्वर छीने जाने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए लोगों के पास से छीने गए सरकारी पिस्टल बरामद किया गया है। लेकिन मैग्जीन और गोली की बरामदगी नहीं हो पाई है। जानकारी देते हुए एसपी राज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उसके निशानदेही पर हमले के आरोपित की एक बाइक भी जब्त की है। इसके अलावा इस कांड में एक पूर्व मुखिया के पुत्र को भी उठाया गया है। सभी आरोपी तीयर के अंधारी बाग, नगर पंचायत जगदीशपुर और नारायणपुर समेत अन्य जगहों के रहने हैं। घटना में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस ने विजेन्द्र, पप्पू, लल्लू ,नीरज व अभिषेक समेत अन्य संदिग्ध तत्वों को उठाया है। क्या है पूरा मामला गुरूवार की रात तीन क्रास मोबाइल के सिपाही हरेन्द्र कुमार,बलवंत और रोहित को गश्ती के दौरान बदमाशों ने मारपीट कर उनका सर्विस रिवॉल्वर छीन लिया था। मारपीट में एक जवान को गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें खबर लिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े