आरा शहर के टाउन फीडर से साढ़े छह घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद। आज 18 दिसंबर दिन बुधवार की सुबह 10:30 बजे से शाम 5 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया कि नागरी प्रचारिणी के पास एल टी जर्जर तार को केबुल से बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण जिस कारण बाबू बाजार, रीगल होटल, पार्क भय्यू, शाहिद भवन मोड़, डॉ कन्हैया सिंह एवं महावीर टोला के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आनंद नगर फीडर से तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 11 kv आनंद नगर फीडर में सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा चौड़ीकरण हेतु बीच में आ रहे पोल को सड़क के अंतिम छोर पर गाड़ने के लिए दोपहर 12 से 03 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मोहल्ले वासियों से अपील है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा ले एवं पानी की व्यवस्था कर ले। उपभोगताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। आनंदनगर फीडर से पूरा आनंदनगर, बस स्टैंड, श्री टोला, जवाहर टोला, सपना सिनेमा, सपना सिनेमा मोड़, नेहरू नगर, मवेशी हॉस्पिटल, शिवपुर, रीगल होटल एवं अन्य के आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो,के लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा ले। सहायक अभियंता ने कहा की काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी ।